होम लोन प्री-पेमेंट तब होता है जब आप अपने होम लोन को नियत तिथि से पहले चुकाते हैं. आमतौर पर, होम लोन प्री-पेमेंट में एक बड़ी राशि चुकाई जाती है जो आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली EMI की संख्या को कम कर देती है. सम्मान कैपिटल में नियमित होम लोन के साथ-साथ प्रॉपर्टी पर लोन के लिए भी लोन प्री-पेमेंट की सुविधा है.
इंडिविजुअल
फ्लोटिंग रेट लोन
आंशिक या पूर्ण प्री-पेमेंट के लिए कोई प्री-पेमेंट शुल्क देय नहीं होगा.
फिक्स्ड और फ्लोटिंग (दोहरी ब्याज दर) लोन
फिक्स्ड ब्याज दर अवधि की समाप्ति के बाद लोन को फ्लोटिंग ब्याज लोन में बदलने के बाद कोई प्री-पेमेंट शुल्क देय नहीं होगा.
अगर उधारकर्ता द्वारा स्वयं के स्रोतों (यानी बैंक/HFC/NBFC और/या किसी भी फाइनेंशियल संस्थान से उधार लेने के अलावा कोई अन्य स्रोत) से लोन फोरक्लोज़ किया जाता है, तो कोई प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क लागू नहीं होता.
लोन की फिक्स्ड ब्याज दर अवधि के दौरान किसी भी आंशिक या पूर्ण प्री-पेमेंट पर प्रीपेमेंट राशि का 2% प्री-पेमेंट शुल्क लगेगा.
नॉन-इंडिविजुअल
फ्लोटिंग रेट लोन
आंशिक या पूर्ण प्री-पेमेंट के लिए कोई प्री-पेमेंट शुल्क देय नहीं होगा.
फिक्स्ड और फ्लोटिंग (दोहरी ब्याज दर) लोन
अगर उधारकर्ता द्वारा स्वयं के स्रोतों (यानी बैंक/HFC/NBFC और/या किसी भी फाइनेंशियल संस्थान से उधार लेने के अलावा कोई अन्य स्रोत) से लोन फोरक्लोज़ किया जाता है, तो कोई प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क लागू नहीं होता.
पिछले 12 महीनों के भीतर किए गए सभी प्री-पेमेंट सहित मूल बकाया राशि (POS) के 25% तक के सभी भुगतानों के लिए शून्य प्री-पेमेंट शुल्क लागू होता है.
जहां पिछले 12 महीनों के भीतर किए गए सभी प्री-पेमेंट को मिलाकर प्री-पेमेंट की राशि मूल बकाया राशि (POS) के 25% से अधिक होती है, वहां POS के 25% के अतिरिक्त भुगतान की गई राशि पर प्री-पेमेंट शुल्क लागू होगा.
फोरक्लोज़र भुगतान पर लागू प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क में पिछले 12 महीनों के भीतर किए गए सभी प्री-पेमेंट शामिल होंगे.
2% का प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क लागू; जब तक कि उधारकर्ता के लोन एग्रीमेंट में विशेष रूप से उल्लिखित नहीं होता है.
प्री-पेमेंट के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है. प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क पर प्राधिकारियों द्वारा समय-समय पर निर्धारित लागू टैक्स लगाए जाएंगे.
सम्मान कैपिटल लिमिटेड आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाने और पर्सनलाइज़्ड सुझाव प्रदान करने के लिए कुकीज़ और इसी तरह की टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है. हमारी ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करके, आप हमारे निम्न नियमों के अनुसार कुकीज़ के उपयोग की सहमति देते हैंः कुकी पॉलिसी