फ्लोटिंग रेट लोन
बिज़नेस के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए लिए गए लोन पर शून्य प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क लागू होता है.
जहां बिज़नेस के उद्देश्य से लोन लिया जाता है, वहां प्री-पेमेंट पर नीचे उल्लिखित के अनुसार शुल्क लगेगा:
फिक्स्ड और फ्लोटिंग (दोहरी ब्याज दर) लोन
इस शर्त के अधीन कि लोन बिज़नेस के अलावा अन्य उद्देश्य के लिए लिया गया है, फिक्स्ड ब्याज दर की अवधि समाप्त होने और लोन को फ्लोटिंग ब्याज लोन में बदलने के बाद प्री-पेमेंट के लिए कोई प्री-पेमेंट शुल्क देय नहीं होगा,.
लोन की फिक्स्ड ब्याज दर अवधि के दौरान कोई भी प्री-पेमेंट और/या लोन अगर बिज़नेस के लिए लिया गया है, तो प्री-पेमेंट पर नीचे बताए अनुसार शुल्क लगेगा:
फ्लोटिंग रेट लोन और फिक्स्ड और फ्लोटिंग (दोहरी ब्याज दर) लोन
पिछले 12 महीनों के भीतर किए गए सभी प्री-पेमेंट सहित मूल बकाया राशि (POS) के 25% तक के सभी प्री-पेमेंट के लिए शून्य प्री-पेमेंट शुल्क लागू होता है.
जहां पिछले 12 महीनों के भीतर किए गए सभी प्री-पेमेंट को मिलाकर प्री-पेमेंट की राशि मूल बकाया राशि (POS) के 25% से अधिक होती है, वहां POS के 25% के अतिरिक्त भुगतान की गई राशि पर प्री-पेमेंट शुल्क लागू होगा.
फोरक्लोज़र भुगतानों पर लागू प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क में पिछले 12 महीनों के भीतर किए गए सभी प्री-पेमेंट शामिल होंगे.
पहले डिस्बर्समेंट की तिथि से शुरुआती 2 वर्षों के लिए 5% और उसके बाद 3% का प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क लागू होता है; जब तक कि उधारकर्ता के लोन एग्रीमेंट में विशेष रूप से उल्लिखित न हो..
प्रीपेमेंट के लिए कोई लॉक-इन अवधि नहीं है. प्राधिकारियों द्वारा समय-समय पर निर्धारित प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क पर लागू टैक्स लगाया जाएगा.
प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क और विवरण
पहले डिस्बर्समेंट की तिथि से शुरुआती 2 वर्षों के लिए प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र शुल्क 5% और उसके बाद पूर्ण प्री-क्लोज़र पर 3% लागू, जब तक कि उधारकर्ता के लोन एग्रीमेंट में विशेष रूप से उल्लिखित न हो, चाहे उधारकर्ता का प्रकार कुछ भी हो